सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcano):- वैसे ज्वालामुखी जिसका हमेशा उद्गार होते रहता है उसे सक्रिय ज्वालामुखी की कहते हैं।
वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या 500 है। इनमें प्रमुख है, इटली का एटना तथा स्ट्राम्बोली। मैक्सिको (उत्तर अमेरिका) में स्थित कोलिमा ज्वालामुखी बहुत ही सक्रिय ज्वालामुखी है। इसमें 40 बार से अधिक बार उद्गार हो चुका है।