शान्त ज्वालामुखी (Extinct Volcano) : वैसा ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिक काल (Historical Period) से कोई उद्गार नहीं हुआ है, और जिसमें पुनः उद्गार होने की संभावना नहीं हो, उसे शांत ज्वालामुखी (Shant Jwalamukhi) कहते हैं।
इसके उदाहरण हैं : कोह सुल्तान एवं देमवन्द (ईरान), पोपा (म्यांमार), किलीमंजारो (अफ्रीका), मोटाई वाले सिल (दक्षिण अमरीका)।
कुल सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) का अधिकांश प्रशान्त महासागर के तटीय भाग में पाया जाता है। प्रशान्त महासागर के परिमेखला को अग्नि वजय (Fire Ring of the Pacific) भी कहते हैं।