ज्वालामुखी के बारे में बताएं। Jwalamukhi Ke Bare Mein Bataen.
35 views
0 Votes
0 Votes

ज्वालामुखी के बारे में बताएं। Jwalamukhi Ke Bare Mein Bataen.

1 Answer

0 Votes
0 Votes

आन्तरिक शक्तियों में से ज्वालामुखी एवं भूकम्प की घटनाएँ इतनी आकस्मिक एवं शीघ्र घटित होती हैं कि उनकी पृथ्वी की सतह पर तत्काल विनाशकारी प्रभाव दिखाई देता है। ज्वालामुखी जैसा कि शब्द से ही स्पष्ट है - एक ज्वाला उगलने वाला या आग का पहाड़ होता है। इसमें से बहुत ऊँचे तापमान पर आग की लपटों की भाँति दहकते ठोस व गैसीय पदार्थ तेजी से धरातल की ओर फेंक दिए जाते हैं। इसी कारण यह दूर से आग फेंकने वाली घटना जैसी दिखाई देती है। यूनान काल में वूलकेनो नामक ज्वालामुखी के मुख को पाताल का मार्ग कहा जाता था। अतः इसी से Volcano शब्द बना । मोटे तौर पर “ पृथ्वी के भीतरी भाग से जो दहकते हुए पदार्थ जिस मार्ग विशेष से निकलते हैं उसे ज्वालामुखी कहते हैं एवं उससे बनने वाली आकृति या पहाड़ को ‘ज्वालामुखी शंकु' कहते हैं। ज्वालामुखी से निकले पदार्थों में पिघला हुआ लावा, ठोस शिलाखण्ड, अनेक प्रकार की जलती हुई गैसें, धूल, राख एवं भारी मात्रा में ऊँचे ताप पर जलवाष्प तेजी से प्रायः ऊँचे दबाव पर या कम दबाव पर बाहर आती है। ऐसे सभी पदार्थ जिन शक्तियों एवं घटनाओं के अधीन भूगर्भ से बाहर की ओर आते हैं उन सबको एक साथ ‘ज्वालामुखी क्रिया' के नाम से पुकारते हैं। अतः वूलरिज एवं मॉर्गन के अनुसार- ‘ज्वालामुखी क्रिया' के अन्तर्गत वह सम्पूर्ण प्रक्रिया आ जाती है जिनके माध्यम से भूगर्भ से मैग्मा भूतल की ओर आता है अथवा धरातल पर बहा दिया जाता है।

ज्वालामुखी घटना का सीधा सम्बन्ध पृथ्वी की विभिन्न गहराइयों में होने वाली विशेष प्रक्रियाओं एवं घटनाओं से है। ऐसी घटनाओं एवं उनके लिए जिम्मेदार शक्तियों के प्रभाव से वहाँ की पहले से ही विशेष चट्टानें पिघल जाती हैं। इन्हीं पिघलती हुई चट्टानी पदार्थों को मेग्मा (Magma) कहते हैं। जब मेग्मा पृथ्वी की सतह पर आता है तो उसमें मिलने वाली गैसें बाहर निकल आती हैं तब उसे लावा (Lava) कहते हैं। इस प्रकार 'लावा + गैसें है। मेग्मा आग्नेय चट्टानें बनने का वर्तमान में आधार है। मेग्मा' कहा जाता है।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES