जलियांवाला बाग नरसंहार रौलेट सत्याग्रह (Rowlatt Satyagraha) गांधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ
अखिल भारतीय राजनीति में गांधीजी का पहला साहसिक कदम रौलेट एक्ट के विरुद्ध सत्याग्रह था।
रौलेट एक्ट मार्च, 1919 में लागू किया गया था, जिसके विरुद्ध गांधीजी ने 6 अप्रैल, 1919 को देशव्यापी हड़ताल का आयोजन कराया था। जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को शांतिपूर्ण जनसभा में लेफ्टिनेंट जनरल डायर ने नृशंस नरसंहार कराया था।