जून, 1942 में रासबिहारी ने बैंकॉक में भारतीय स्वतंत्रता लीग का एक सम्मेलन बुलाया।
बैंकॉक सम्मेलन में सुभाष चन्द्र बोस को जापान आने का निमंत्रण भेजा गया। वे जून, 1943 में में टोक्यो पहुंचे।
21 अक्टूबर, 1943 को सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की अंतरिम सरकार गठित की। अतः वर्ष 1943 में आजाद हिंद फौज सिंगापुर (Singapore) में अस्तित्व में आई।