बैंड की चौड़ाई : समस्त आवृत्तियों के संचय को सिगनलों का आवृत्ति स्पेक्ट्रम कहते हैं। किसी सिंगनल की आवृत्ति स्पैक्ट्रम की चौड़ाई ही बैंड की चौड़ाई कहलाती है।
BW → Vmax – Vmin.
फेडिंग : फेडिंग को शक्ति में परिवर्तन के रूप में परिभाषित किया जाता है जो तरंगों के पारस्परिक व्यक्तिकरण के कारण ग्राही पर होता है।