मॉडुलेशन (Modulation) : निम्न आवृत्ति के मूल सिग्नलों को अधिक दूरियों तक प्रेषित नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रेषित पर, निम्न आवृत्ति के संदेश सिग्नलों की सूचनाओं को किसी उच्च आवृत्ति की तरंग पर अध्यारोपित किया जाता है जो सूचना के वाहक (carrier) की भाँति व्यवहार करती है। इस प्रक्रिया को मॉडुलन कहते हैं।
माॅडुलेशन के तीन प्रकार हैं, जिनके नाम निम्नांकित ह—
- आयाम मॉडुलन
- कला मॉडुलन
- आवृत्ति मॉडुलन।