प्रत्यावर्ती धारा का मध्य या औसत मान : विद्युत धारा का नियत मान जो किसी परिपथ में किसी निश्चित समयातंराल में आवेश की उतनी ही मात्रा प्रदान करता है जितनी उसी परिपथ में प्रत्यावर्ती विद्युत धारा के अर्द्धचक्र द्वारा प्रदान की जाती है, प्रत्यावर्ती धारा का मध्य या औसत मान कहलाता है।
प्रत्यावर्ती धारा का वर्ग माध्य मूल मान : प्रत्यावर्ती धारा का वर्ग माध्य मूल मान उस स्थिर धारा के बराबर होता है जो किसी चालक में किसी निश्चित समय अंतराल में उतनी ऊष्मा उत्पन्न करती है जितनी की उसी चालक में आवर्तकाल ($T$) के दौरान उत्पन्न होती है। इसे $I$rms द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।