कोबॉल्ट (Cobalt) एक खनिज लवण है, जो कि विटामिन B12 (सायनोकोबालामिन) का महत्वपूर्ण घटक है।
Note :-
विटामिन B12 वृद्धि (Growth) के लिए आवश्यक होता है तथा इसकी कमी से तंत्रिका तंत्र (Nervous system) की कार्यिकी (Physiology) भी गड़बड़ हो जाती है।
विटामिन B12 के महत्वपूर्ण स्रोत मांस, मछली, यकृत, दूध, पनीर इत्यादि हैं। आंत के जीवाणु (Bacteria) भी इसका संश्लेषण करते हैं।
अतः उपरोक्त सभी विकल्पों में से विकल्प (b) सही होगा।