समांगी उत्प्रेरण (Samangi Utpreran) : जब उत्प्रेरक, अभिकारक एवं प्रतिफल सभी एक ही भौतिक अवस्था में हों, तब वह उत्प्रेरक समांग उत्प्रेरक कहलाता है।
Example : नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) की उपस्थिति में SO2 ऑक्सीकृत होकर SO3 में परिवर्तित हो जाता है।
इसमें SO2, O2, SO3 और $NO$ सभी गैसीय अवस्था में हैं। अतः, $NO$ समांग उत्प्रेरक है।
विषमांगी उत्प्रेरण (Vishamangi Utpreran) : विषमांग उत्प्रेरक वह है जिसमें उत्प्रेरक और अभिकारक भिन्न-भिन्न भौतिक अवस्थाओं में रहते हैं।
Example : आयरन के महीन चूर्ण की उपस्थिति में नाइट्रोजन और हाइड्रोजन के संयोग से अमोनिया का बनना।