कृत्रिम मधुरक (Kritrim Madhurak) : कृत्रिम मधुरक रासायनिक पदार्थ होते हैं जो स्वाद में मीठे होते हैं लेकिन हमारे शरीर को कैलोरी प्रदान नहीं करते हैं। ये हमारे शरीर से अपरिवर्तित अवस्था में उत्सर्जित हो जाते हैं।
Example – सैकरीन, एस्पार्टेम, सुक्रोलोस आदि।