अकबर ने दरबार में रहने वाला तानसेन का मूल नाम रामतनु पांडे था ।
तानसेन - स्वामी हरिदास के शिष्य थे ।
Note :-
स्वामी हरिदास कृष्णोपासक सखी भाव सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे।
स्वामी हरिदास ने बैजू बाबरा को भी संगीत का शिक्षा दिया ।
अकबर स्वामी हरिदास से मिलने वृन्दावन गए थे ।
तानसेन अकबर के नवरत्न में से एक थे । अबुल फजल ने लिखा है कि "तानसेन जैसा गायक एक हजार वर्ष में नहीं जन्म लिया" (हजार वर्ष में)