जनसंख्या परिवर्तन (Population change) के दो घटक निम्नलिखित हैं— जन्मदर और मृत्युदर एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्ति पर जन्म और मृत्यु की संख्या को क्रमश: अशोधित जन्म दर और अशोधित मृत्युदर कहते हैं। जन्म और मृत्यु की संख्या में अंतर द्वारा होने वाले परिवर्तन को प्राकृतिक वृद्धि या ह्रास कहते हैं।