उपभोक्ता वस्तु उद्योग (consumer goods industries) ऐसे सामान का उत्पादन करते हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता द्वारा उपभोग कर लिया जाता है।
Example— ब्रेड, बिस्कुट, साबुन, चाय इत्यादि।
इसके विपरीत उत्पादक वस्तु उद्योग (basic industries) ऐसे सामानों का उत्पादन करते हैं, जो अन्य वस्तुओं के उत्पादन के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
Example— लोहा-इस्पात उद्योग, भारी मशीनरी उद्योग इत्यादि।