अनवीकरणीय संसाधन (Non-renewable Resources) : ऐसे संसाधन का विकास लंबी अवधि में जटिल प्रक्रिया (Complex Process) द्वारा होता है। जिस चक्र को पूरा होने में लाखों वर्षों लग जाते हैं।
इनमें कुछ ऐसे भी संसाधन है, जो पुनः सक्रिय नहीं है। एक बार प्रयोग होने के बाद समाप्त हो जाते हैं।
जैसे — जीवाश्म ऊर्जा (Fossil Energy)।