प्रौद्योगिकी पार्क (Technology Park) को उच्च प्रौद्योगिकी पार्क या सॉफ्टवेयर पार्क भी कहा जाता है। ये सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के केन्द्र हैं, जिनमें ट्रॉजिस्टर, टेलीविजन, टेलीफोन, पेजर, राडार, सैल्युलर टेलीकाम, लेजर, अंतरिक्ष उपकरण, कम्प्युटर का हार्डवेयर (यंत्र सामग्री और सॉफ्टवेयर प्रक्रिया सामग्री) इत्यादि का निर्माण होता है। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हैं, अतः इस उद्योग को इलेक्ट्रॉनिक उद्योग भी कहते हैं।