बी०ओ०डी० (BOD) : बी०ओ०डी० जल में उपस्थित कार्बनिक प्रदूषकों की सांद्रता को बताता है। किसी भी जल में अगर बी०ओ०डी० की सांद्रता अधिक हो तो इसका अभिप्राय यह है कि वह जल कार्बनिक प्रदूषकों से संपन्न है।
इस प्रकार बी०ओ०डी० ऑक्सीजन की उस मात्रा को इंगित करता है जो जीवाणु द्वारा एक लीटर जल में मौजूद कार्बनिक पदार्थों को ऑक्सीकृत करता है। ज्यों-ज्यों जीवाणु जल में उपस्थित कार्बनिक पदार्थों की खपत करता जाता है त्यों-त्यों जल में बी०ओ०डी० की सांद्रता घटती जाती है।