वायुमंडल (Atmosphere) में उपस्थित आण्विक नाइट्रोजन का किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव भार, डेट्रिटस एवं ह्यूमस में संचरण फिर यहाँ से वायुमंडल में संचरण जो जैविक क्रियाविधि द्वारा चक्रिक रूप में पूर्ण होता हो नाइट्रोजन चक्र कहलाता है। यह परिघटना अनेकों स्वतंत्रजीवी एवं सिमबायोटिक नाइट्रोजन स्थिरीकारक माइक्रोब्स द्वारा संपन्न होता है।
इसे निम्न रेखाचित्र द्वारा दर्शाया जा सकता है—