लिखने की कला कैसे विकसित होती है ? Likhane Ki Kala Kaise Viksit Hoti Hai?
71 views
1 Vote
1 Vote

लिखने की कला कैसे विकसित होती है ? Likhane Ki Kala Kaise Viksit Hoti Hai?

1 Answer

1 Vote
1 Vote

बच्चों में लिखने की क्षमता दो से तीन वर्षों की उम्र में घसीटो (आड़ी तिरछी रेखाएँ) द्वारा आरम्भ होती हैं, बचपन में Motor skills अच्छी तरह विकसित हो जाती है और वे अपना नाम अथवा अक्षरों को छाप सकते हैं। अमेरिका में अधिकतर चार वर्ष के बच्चे अपना नाम लिख सकते हैं। 

पाँच वर्ष के बच्चे अक्षरों और छोटे शब्दों का भी पुनर्निर्माण कर सकते हैं।

 जैसे-जैसे वे अपने लिखने की कला विकसित करते हैं, वैसे ही वे पहचानना भी सीख जाते हैं, कि अलग-अलग अक्षर किस प्रकार बनते हैं एवं इसके विशेष गुण जानने लगते हैं। 

जैसे विभिन्न अक्षर में रेखाएँ किस प्रकार बनती हैं, अगर घुमावदार है तो कैसी है बंद है या खुले आकार की है इत्यादि । प्रारम्भिक के बच्चे b और d तथा p और q में गड़बड़ी करते हैं (टेम्पल और अन्य, 1993) परन्तु विकास के इस पायदान पर अगर उनका अन्य आयामों में विकास सही चल रहा हो तो इस तरह की अक्षरों की गड़बड़ियाँ उनकी समझ शक्ति का आकलन करने की भविष्यवाणी नहीं मानी जा सकती।

जब बच्चे लिखना शुरू करते हैं तो वे कई बार अपने खुद के हिस्से बनाते हैं, वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे उच्चारण को उनके बनावट का आधार मानते हैं। 

शिक्षकों व अभिभावकों को चाहिए की वे इनके लिखने की आदत को प्रोत्साहन दें बिना इस बात की चिन्ता करे कि उनकी अक्षरों की बनावट या उनके शब्दों को लिखने में अशुद्धियाँ हो रही हैं।

Edited by

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES