1991-2001 के दशक में, भारत में जनसंख्या की वृद्धि दर में प्रादेशिक भिन्नताएँ बहुत अधिक है। सर्वाधिक वृद्धि दर 64.53% नागालैंड में थी और न्यूनतम वृद्धि दर 9.43% केरल में थी।
केरल के अतिरिक्त अन्य दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु (11.72%), आंध्रप्रदेश (14.59%) और कर्नाटक (17.51%) में भी वृद्धि की दर कम थी। यही स्थिति छत्तीसगढ़ (18.27%), गोवा (15.21%), उड़ीसा (16.25%) की थी।
इसके मुख्य कारण उच्च साक्षरता दर, उच्च नगरीकरण तथा अधिक आर्थिक विकास है।
दूसरी ओर, जनसंख्या में अधिक वृद्धि (20 से 25%) नागालैंड. के अतिरिक्त गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, पं० बंगाल इत्यादि में हुई।