बस्ती या अधिवास मनुष्य के आवासों के उस संगठित निवास स्थान को कहते हैं, जिसमें उनके रहने वाले भवनों तथा उनके आने-जाने के लिए बनाए रास्तों एवं गलियों को सम्मिलित किया जाता है।
इनमें आखेटकों और चरवाहों के अस्थायी डेरे, स्थायी गाँव तथा एक बड़ा नगर को सम्मिलित किया जाता है।
मानव बस्तियाँ कुछ घरों वाले एक छोटे पुरवे से लेकर बहुत से भवनों वाले नगर या मेगालोपोलिस हो सकते हैं। आवास एक झोपड़ी, एक मकान, एक फ्लैट अथवा एक बड़ी हवेली हो सकता है।