दृष्टि बाधितों के लिए कौन-कौन से सहायक उपकरणों की आवश्यकता होती है ? नाम बताइए।Drishtibadhiton Ke Liye Kon-Kon Si Avashyakta Hoti Hai? Naam Bataen.
156 views
1 Vote
1 Vote

दृष्टि बाधितों के लिए कौन-कौन से सहायक उपकरणों की आवश्यकता होती है ? नाम बताइए।Drishtibadhiton Ke Liye Kon-Kon Si Avashyakta Hoti Hai? Naam Bataen.

1 Answer

0 Votes
0 Votes

दृष्टि बाधितों के लिए निम्नलिखित उपकरणों की आवश्यकता होती हैं

(1) जोर्ज रीडर-यह उपकरण कम्प्यूटर स्क्रीन पर किसी भी शब्द पर कर्सर ले जाने पर जोर से बोलकर बताता है।

(2) ब्रेल प्रिन्टर्स-कम्प्यूटर पर लिखी सामग्री को ब्रेल प्रिन्टर्स की सहायता से सीधे ही ब्रेल लिपि में प्रिन्ट किया जा सकता है।

(3) ब्रेल डिस्प्ले - दृष्ट बाधित विद्यार्थी आज ब्रेल भाषा न सिर्फ पुस्तकों के रूप में वरन् विशिष्ट उपकरणों पर भी पढ़ सकते हैं जो कम्प्यूटर स्क्रीन के किसी भाग पर जो प्रदर्शित हो रहा है, उसे ब्रेल लिपि में बदल कर उपयोग करने वाले को उपलब्ध कराता है।

(4) मोबाईल फोन ब्रेल रीडर - आजकल स्मार्ट फोन में ब्रेल रीडर सॉफ्टवेयर आ रहा है, जो दृष्टि बाधितों को मोबाइल के उपयोग करने के साथ उस पर इंटरनेट आदि का उपयोग कर अध्ययन में सहायक होते हैं।

(5) बोलने वाले उपकरण- अनेक प्रकार के बोलकर सुनाने वाले उपकरण, जैसे- बोलने वाला तापमापी, रंग बताने वाला सूचक, रास्ता बताने वाला जी. पी. एस. आदि उपकरण दृष्टि बाधितों को आत्म निर्भर बनाने में मदद कर सकते हैं।

(6) आवाज रिकॉर्ड करने वाले उपकरणइस उपकरण के द्वारा बोलने वाले (वक्ता) के भाषण को रिकॉर्ड कर के अपनी सुविधा के अनुसार सुना जा सकता है। 

(7) टॉकिंग कैल्कुलेटर - इस उपकरण में स्पीच सिंथेसाइजर होता है, जो हर अंक, संकेत एवं परिणाम को बोलकर बताता है। इसमें ऐसे बटन भी होते हैं, जिसे दबाने पर उसकी शुद्धता का पता चलता है।

 (8) बोलने वाली पुस्तक - आज दृष्टि बाधितों के लिए ऐसी पुस्तकें उपलब्ध है, जो डिजिटल रूप से सीधे ही ब्रेल लिपि में प्रिंट किया जा सकता है ।

(9) हेण्ड हेल्ड रीडर - यह डिजीटल कैमरा, पर्सनल डेटा असिस्टेण्ट और टेक्स्ट टू स्पीच कनवर्शन सॉफ्टवेयर का सम्मिश्रण है। इसे किसी मुद्रित सामग्री पर घुमाने से यह उसे पढ़कर सुनाता है तथा अपने अंदर सुरक्षित रखकर कम्प्यूटर में आवश्यकतानुसार स्थानान्तरित कर सकता है।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES