जेनर डायोड (Zener Diode) : जेनर डायोड एक अग्र अभिनति $p-n$ संधि डायोड है जिससे प्रकाश उत्सर्जित होता है जब उसमें ऊर्जा प्रदान की जाती है।
यह एक अग्र अभिनति $p-n$ संधि डायोड है जिसमें प्रकाश उत्सर्जित होता है जब उसे ऊर्जा प्रदान की जाती है। अग्र अभिनति $p-n$ संधि में $n$-क्षेत्र के इलेक्ट्रॉन तथा $p$-क्षेत्र के विवर संधि की तरफ प्रतिकर्षित होते हैं जहाँ इलेक्ट्रॉन-विवर पुनः संयोजित होते हैं।
$Ge$ तथा $Si$ संधि की स्थिति में अवरक्त प्रक्षेत्र में ज्यादा प्रतिशत होने के कारण उत्सर्जित प्रकाश महत्त्वपूर्ण होता है। किन्तु $GaP$ तथा $Ga$ $As$ $P$ की स्थिति में प्रकाश के रूप में अधिक प्रतिशत ऊर्जा विमुक्त होती है।
अर्द्धचालक पदार्थ के अर्द्धपारदर्शी होने पर उत्सर्जित प्रकाश तथा संधि प्रकाश स्रोत की तरह कार्य करते हैं। उत्सर्जित प्रकाश का रंग उपयोग किये गये अर्द्धचालक पदार्थ पर निर्भर करता है।
$Ge$ तथा $Si$ संधि अधिकांश ऊष्मा विकिरण उत्सर्जित करते हैं। $GaP$ संधि अधिकांश लाल तथा हरा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं।
$Ga$ $As$ $p$-संधि बहुत लाल तथा पीला प्रकाश उत्सर्जित करता है। जब यह उत्क्रम अभिनति में होता है तो प्रकाश उत्सर्जित नहीं होता है।
प्रकाश उत्सर्जक का उपयोग ठोस अवस्था परिपथों में जैसे ठोस अवस्था वीडियो खेल, हाथ कलकुलेटर लेजर को इनपुट शक्ति आपूर्ति के लिए प्रकाशिक कम्प्यूटर यादास्तों में सूचनाओं की प्रविष्टि के लिए तथा बर्गलर एलार्म पद्धति हेतु उपयोगी है।