गेहूँ के चार प्रोन्नत किस्में तथा उनके गुण निम्नांकित है—
(क) HD-2824 — उच्च उत्पादकता एवं ससमय बुआई वाला।
(ख) HUW-234 — मध्यम उत्पादकता एवं लेट बुआई वाला।
(ग) K-8027 – निम्न उत्पादकता एवं वर्षा आधारित लेट बुआई वाला।
(घ) HD-2888 – समय पर बुआई वाला एवं वर्षा आधारित।