सर जेम्स आउट्रम (Sir James Autram) और डब्ल्यू. टेलर (W. Taylor) ने 1857 के विद्रोह को हिंदू-मुस्लिम षडयंत्र का परिणाम बताया है।
आउट्रम का विचार था कि यह मुस्लिम षडयंत्र था, जिसमें हिंदू शिकायतों का लाभ उठाया जाए।
जॉन लॉरेन्स और सीले के अनुसार, वह केवल सैनिक विद्रोह था। सर जॉन सीले के अनुसार, 1857 का विद्रोह एक पूर्णतया देशभक्त रहित और स्वार्थी सैनिक विद्रोह था, जिसमें न कोई स्थानीय नेतृत्व ही था और न ही इसे सर्वसाधारण का समर्थन प्राप्त था।
उसके अनुसार, यह एक संस्थापित सरकार के विरुद्ध भारतीय सेना का विद्रोह था।