सभी शासकों को 1857 के विद्रोह में शामिल होने के लिए पत्र बहादुर शाह जफर ने लिखा था।
Note :
बहादुर शाह जफर का शासन काल 1837-1857 तक था।
लाल किला स्थित हीरा महल बहादुर शाह जफर ने बनवाया था।
मशहूर शायर मिर्जा गालिब बहादुर शाह जफर के ही समय दिल्ली में रहते थे।
बहादुरशाह को रंगून भेज दिया गया, जहाँ 1862 ई. में उनकी मृत्यु हुई।