बिहार में 1857 के विद्रोह का केंद्र जगदीशपुर (Jagdishpur Bihar) था ।
जहां जमींदार कुंवर सिंह ने नेतृत्व संभाला और शाहाबाद जिले में अंग्रेजों की सत्ता का तख्ता पलट कर अपनी सरकार स्थापित की।
बिहार के विद्रोह को पटना डिवीजन (कमिश्नरी) के कमिश्नर विलियम टेलर और बंगाल गोलंदाज फौज के मेजर बिंसेट आयर द्वारा दबा दिया गया।