फुटकर व्यापार (खुदरा व्यापार) सेवा वह व्यापारिक क्रियाकलाप है, जो उपभोक्ताओं को वस्तुओं के प्रत्यक्ष विक्रय से संबंधित हैं।
अधिकांश फुटकर व्यापार केवल नियत प्रतिष्ठानों और भंडारों में संपन्न होता है।
फेरी, रेहड़ी, ट्रक, द्वार से द्वार, डाक आदेश, दूरभाष, स्वचालित बिक्री मशीने तथा इंटरनेट फुटकर बिक्री के भंडार रहित उदाहरण हैं।