खनिज आधारित उद्योग (Mineral based industries) उस उद्योग को कहते हैं जिसमें कच्चा माल के रूप में खनिजों का इस्तेमाल होता है।
जैसे—लोहा-इस्पात उद्योग, सीमेंट उद्योग इत्यादि। लोहा-इस्पात उद्योग में लौह-अयस्क, कोयला, मैंगनीज, चूना-पत्थर इत्यादि का प्रयोग होता है। सीमेंट उद्योग में चूना-पत्थर का उपयोग होता है।