भारत के आर्थिक विकास में रेलवे की भूमिका की विवेचना कीजिए। Bharat Ke Aarthik Vikas Mein Railway Ki Bhumika Ke Vivechana Kijiye
956 Views
1 Vote

भारत के आर्थिक विकास में रेलवे की भूमिका की विवेचना कीजिए। Bharat Ke Aarthik Vikas Mein Railway Ki Bhumika Ke Vivechana Kijiye 

2 Answers

1 Vote
 
Best answer

भारतीय रेल मार्ग एशिया (Asia) में प्रथम स्थान रखता है। इसका देश के आर्थिक विकास बड़ा योगदान है।

रेलवे ने कृषि और उद्योगों के विकास की गति को तेज करने में योगदान दिया है। रेल यात्रियों की भारी संख्या को दूरदराज के स्थानों तक ले जाती है तथा रेलें भारी मात्रा माल की ढुलाई करती हैं।

औद्योगिक (Industrial) और कृषि क्षेत्रों के विकास में रेल परिवहन की मांग में अधिक वृद्धि हुई है। यह निम्नलिखित उदाहरणों से स्पष्ट है—

i. कोयला रेलों द्वारा सबसे अधिक ढोया जाता है। 2001-2002 में रेल द्वारा 230 करोड़ टन कोयला ढोया गया है।

ii. लौह अयस्क, मैंगनीज, चूना पत्थर आदि की ढुलाई औद्योगिक इकाइयों के लिए की गई है।

iii. रेलवे उर्वरक, मशीन आदि को कृषि कार्य के लिए पहुँचाती रहती है।

iv. रेलवे तैयार माल को बाजारों तक पहुँचाती हैं।

v. विदेशों से आयात किये गये माल को देश के आंतरिक भागों तक पहुँचाती हैं।

vi. रेलों द्वारा श्रमिक एक स्थाने से दूसरे स्थान को रोजगार के लिए जाते हैं।

0 Votes

भारत के आर्थिक विकास में रेलवे की भूमिका-

भारत में रेलवे की शुरुआत सर्वप्रथम 1853 में मुंबई में रेलवे की शुरुआत में उद्योग व्यवसाय और यातायात में क्रांति लाई । इसका सबसे सटीक उदाहरण -

1853 में मुंबई में रेलवे की स्थापना हुई साथ ही अगले ही वर्ष मुंबई में सूती वस्त्र उद्योग की स्थापना कबसजी नानाजी डाबर द्वारा  किया गया। इससे तात्पर्य है कि आर्थिक संरचना से उद्योगों को बढ़ावा मिलता है ।

रेलवे के विकास से किसी भी भारी वस्तु को देश के किसी भी कोने में सस्ते दर पर पहुंचाया जाता है। रेलवे के विकास के कारण ही आज नगर महानगर में तथा महानगर में परिवर्तित हो गए हैं । रेलवे के विकास से उद्योग व्यवसाय बड़े हैं एवं व्यवसाय व्यापार से आर्थिक विकास हुए हैं ।

वर्तमान में भारत के  रेलवे में कल 18 प्रमंडल है भारत मै हर जगह रेलवे का नेटवर्क फैला हुआ है। रेलवे के विकास के कारण है आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]
Total Visitors :

CATEGORIES