प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation), जीव-जन्तु, खनिज पदार्थ आदि से प्राप्त कच्चे माल के आधार पर रासायनिक प्रतिक्रियाओं (Chemical Reaction) के द्वारा रासायनिक पदार्थों का निर्माण किया जाता है।
भारत में रासायनिक उर्वरक (Chemical Fertilizers) का पहला कारखाना सन् 1906 ई. में रानीपेट (तमिलनाडु) में स्थापित हुआ, जिसमें सुपर फास्फेट (Super Phosphate) का उत्पादन होता है।
सन् 1939 में वेनेगुला (कर्नाटक) में, सन् 1947 में अलवाय (केरल) में तथा सिंदरी ( (बिहार) में अमोनिया सल्फेट (Ammonia Sulphate) का कारखाना बनाया गया है।
सिन्दरी एशिया का सबसे बड़ा उर्वरक कारखाना है। सन् 1975 तक देश में 60 उर्वरक कारखाने स्थापित किये गये हैं।