कागज उद्योग (Paper Industry) भारत में एक पुराना उद्योग है, जिसका आधुनिक रूप सन् 1870 के बाद विकसित हुआ।
आज यह भारत का वृहत स्तरीय उद्योग है, जो एक विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है।
पश्चिम बंगाल, आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश समस्त कागज उत्पादन का 73% वार्षिक उत्पादन करते हैं।
बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा केरल लगभग 27% वार्षिक उत्पादन करते हैं।
अखबारी कागज का प्रथम कारखाना नेशनल न्यूज प्रिंट्स एण्ड पेपर मिल लिमिटेड नेपानगर (मध्य प्रदेश) में सन् 1955 ई० में स्थापित किया गया।
केरल में हिन्दुस्तान कागज निगम द्वारा भी अब अखबारी कागज तैयार किया जाने लगा है।
इनकी उत्पादन क्षमता क्रमश: 75 हजार टन तथा एक हजार टन वार्षिक है। अभी देश में 177 कागज को मिलें हैं।