सुप्रबंधित परिवहन प्रणाली (Well managed transport system) का अर्थ है सड़क मार्ग, रेलमार्ग, जलमार्ग तथा वायुमार्ग का इस प्रकार विकास कि वे एक-दूसरे के संपूरक हो सकें।
अंतर्राष्ट्रीय या अंतर्देशीय जलमार्ग जल तक ही सीमित रहता है और इससे आने-जाने वाले मालों या यात्रियों के लिए यह आवश्यक होता है कि पत्तन से देश के आंतरिक भाग तक रेल और सड़क मार्ग विकसित हों।
रेलमार्ग पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत ऊँचाई तक नहीं बन पाते हैं, अतः ऊँचाई तक जाने के लिए रेलमार्ग के संपूरक के रूप में सड़क मार्ग का विकास किया जाता है।
वायुमार्ग के संपूरक के रूप में हवाई अड्डा से विभिन्न भागों तक रेल या सड़क मार्ग बनाना पड़ता है।