हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons) : कार्बन डाइऑक्साइड एवं कार्बन मोनोऑक्साइड के अतिरिक्त अन्य कार्बनिक पदार्थों एवं हाइड्रोकार्बन, जैसे बेन्जोपायरीन, ईथीलीन, बेंजीन, ऐसीटिक अम्ल आदि का भी निर्माण ईंधनों के दहन एवं मोटरवाहनों से होता है, जो जीवों को विभिन्न प्रकार से क्षति पहुँचाते हैं। अदग्ध हाइड्रोकार्बन से फेफड़ों में कैंसर, ईथीलीन से समय के पहले पत्तियों एवं कलियों का झड़ना आदि मुख्य प्रभाव हैं।