हमारे अधिकांश विद्यालयों में भाषा शिक्षण विषय के रूप में होता है।" उक्त कथन पर अपना मत दीजिए। Hamare Adhikansh Vidyalay Mein Bhasha Shikshan Vishay Ke Roop Mein Hota Hai Ukt Kathan Per Apna Mat dijiye.
116 views
1 Vote
1 Vote

हमारे अधिकांश विद्यालयों में भाषा शिक्षण विषय के रूप में होता है।" उक्त कथन पर अपना मत दीजिए। Hamare Adhikansh Vidyalay Mein Bhasha Shikshan Vishay Ke Roop Mein Hota Hai Ukt Kathan Per Apna Mat dijiye.

1 Answer

1 Vote
1 Vote

भाषा को एक विषय के रूप में बढ़ाने का अर्थ यह हुआ जैसे हम विज्ञान पढ़ते हैं, सामाजिक अध्ययन पढ़ते हैं वैसे ही हिन्दी | हमारा झुकाव जल्दी से ही साहित्यिक कविताओं, कहानियों व उनके विश्लेषण पर होता है। 

भाषा को समझने व उसके उपयोग व ताकत को समझने व उसमें उपयोग व ताकत को बढ़ाने के लिए भाषा को हम विषय के रूप में स्वीकार करते हैं। प्राथमिक शालाओं में भाषा को उतना ही समय मिलता है जितना अन्य विषयों को । ऐसा उस समय होता है जब बहुत से बच्चों के लिए स्कूल, शिक्षक, किताब की भाषा उनकी अपनी भाषा से दूर से लेकर बहुत दूर तक है।

भाषा सिखाने का मतलब लिपि, वर्तनी, सुन्दर लिखाई व व्याकरण बन जाते हैं। महत्व की दृष्टि से समय के असंतुलित विभाजन के कारण भाषा से खेलने, उसमें डूबने, उसे अहसास करने न आत्मघात करने का समय ही नहीं मिलता। स्कूल में भाषा एक विषय है, आधार नहीं । 

आधार बन रहा हो तो जरूरी नहीं है कि उसमें कुछ दिखे और बच्चा क्रमबद्ध ढंग से कुछ सीखता व उसे प्रदर्शित ढंग से कुछ सीखता व उसे प्रदर्शित करता दिखे। आधार तो जमीन के नीचे ही रहता है न। स्कूलों में इतना धैर्य कहाँ वे तो इमारत खड़ी कर देते हैं। इसलिए स्कूल में भाषा एक विषय है।

Edited by

RELATED DOUBTS

0 Answers
5 Votes
5 Votes
54 Views
Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES