भारत में सुरक्षित क्षेत्र (Safe Zone in India) : वह भू या समुद्र का वह भाग जो जैव-विविधता एवं प्राकृतिक एवं संबंधित सांस्कृतिक रिसोर्स को सुरक्षा प्रदान करने एवं बनाए रखने से समपिर्तत हो सुरक्षित क्षेत्र कहलाता है।
- भारत में इस समय 581 सुरक्षित क्षेत्र है जिसमें 89 राष्ट्रीय पार्क एवं 592 वन्य जीव सैंचुअरी शामिल हैं।